Patna University Murder Case: पटना विश्वविद्यालय के छात्र नेता की हत्या, गुस्साये छात्रों का उग्र प्रदर्शन, पुलिस लाठीचार्ज

पटना विश्वविद्यालय के बीएन कॉलेज के छात्र नेता हर्ष राज की सोमवार को पीट-पीटकर हत्या की गई थी। घटना के बाद पटना में भारी बवाल मचा हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 May 2024, 1:44 PM IST
google-preferred

बिहार: पटना विश्वविद्यालय के बीएन कॉलेज के छात्र नेता हर्ष राज की सोमवार (27 मई) को पीट-पीटकर हत्या की गई थी। घटना के बाद पटना में गुस्साये छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने उग्र छात्रों पर लाठीचार्ज किया।

छात्र नेता की हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इस हत्याकांड के में शामिल दो मुख्य अभियुक्तों में से पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जिसकी गिरफ्तारी की है, वह भी छात्र है, हत्या के पीछे का विवाद भी पता चला है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कुछ समय पहले मिलर स्कूल ग्राउंड में डांडिया नाइट कार्यक्रम हुआ था। उस दौरान हर्ष का कुछ छात्रों से विवाद हुआ, पुलिस की जांच में अब तक यह आया है कि उसी विवाद में यह हत्या की गई है।

उधर हर्ष राज की हत्या को लेकर अशोक राजपथ का इलाका मंगलवार को पुलिस छावनी में तब्दील है। तीन से चार थानों की पुलिस के साथ-साथ अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है। इस घटना के विरोध में सैकड़ों की संख्या में छात्र सड़क पर उतरे हैं। जमकर बवाल कर रहे हैं, छात्रों ने पटना कॉलेज से कारगिल चौक तक मार्च निकाला।

Published :