Patna AIIMS: दो डॉक्टरों के बीच जमकर हुई भिड़ंत, लेडी डॉक्‍टर ने बरसाए थप्पड़-जूते

डीएन ब्यूरो

सोमवार को पटना के AIIMS में दो डॉक्टरों के बीच हाई वोल्‍टेज ड्रामा देखने को मिला। जहां भीड़ंत के दौरान डॉक्टर ने जूते चप्पल तक चलाएं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

पटना एम्स(फाइल फोटो)
पटना एम्स(फाइल फोटो)


पटना: सोमवार को AIIMS में दो डॉक्टरों के बीच जमकर भीड़ंत हुई है। जिस दौरान जूते-चप्पल भी चले। असल में अश्लील ई-मेल भेजने के आरोपी एम्स के पूर्व दंत विभागाध्यक्ष डॉ. शैलेश मुकुंद तथा एम्स के प्लास्टिक सर्जरी विभाग की डॉ. वीणा सिंह व फॉर्मेकोलॉजी विभाग की डॉ. श्रुति के बीच जमकर भिडंत हो गई।

यह भी पढ़ें: गया से अमेरिका पहुंची बच्ची की अचानक तबीयत हुई खराब, जांच में सामने आया हैरान करने वाला सच

यह भी पढ़ें | Appointments of Executive Director at AIIMS: पटना, ऋषिकेश, भोपाल समेत देश के सात AIIMS में कार्यकारी निदेशकों की नियुक्ति

जानकारी के मुताबिक एम्स के दंत रोग विभागाध्यक्ष डॉ. शैलेश मुकुंद ने करीब दो महीने पहले ही एम्स की लेडी डॉक्टर को लेकर एक अश्लील बातें लिखते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय सहित कई जगहों पर एक ई-मेल भेजा था। जांच में पता चला कि ये ई-मेल आरोपी डॉक्टर ने अपने साली की पत्नी के फोन से भेजा था। जिसके बाद मामले में एफआइआर दर्ज हुई थी। तब से वे फरार थे। सोमवार को जमानत लेकर वे एम्स पहुंचे।

यह भी पढ़ें: प्यार करने की सजा मिली कुछ ऐसी.. की सुनकर दहल जाएगा दिल

यह भी पढ़ें | AIIMS Bhubaneswar: नौ साल के बच्चे के फेफड़े में फंसी सुई, एम्स के डॉक्टरों ने अनूठे तरीके से निकाला बाहर

AIIMS में उन्हें निदेशक ने निलंबित कर दिया। जब वे बाहर निकल रहे थे, तभी मेडिकल कॉलेज के पास डॉ. वीणा सिंह और डॉ. श्रुति से उनकी भिड़ंत हो गई। 










संबंधित समाचार