तेज रफ्तार वाहन से कुचलकर राहगीर की मौत, पीड़ित परिजनों ने लगाया जाम

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में बगीचा का तहसील चौराहे पर आज एक राहगीर को एक तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 July 2022, 2:29 PM IST
google-preferred

पत्थलगांव: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में बगीचा का तहसील चौराहे पर आज एक राहगीर को एक तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सड़क पर पैदल जा रहे शिव कोरवा को एक तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतक के परिजनों और नागरिकों ने पुलिस पर लचर यातायात व्यवस्था का आरोप लगाते हुए चक्काजाम कर के विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

मृतक का शव को मुख्य सड़क से नहीं हटाने के कारण यहां घंटों तक वाहनों की आवाजाही थमी रही। (वार्ता) 

Published :