दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान में देरी के चलते ने यात्रियों ने प्रदर्शन किया

पटना जाने वाली एक उड़ान में देरी होने पर यात्रियों ने शुक्रवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर स्पाइसजेट के कर्मचारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 December 2023, 11:03 AM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: पटना जाने वाली एक उड़ान में देरी होने पर यात्रियों ने शुक्रवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर स्पाइसजेट के कर्मचारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

राष्ट्रीय राजधानी से पटना जाने वाली उड़ान एसजी-8721 में काफी देर हो गई, जिससे गुस्साए यात्रियों ने विरोध-प्रदर्शन किया।

इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी साझा किया गया, जिसमें यात्री प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं।

डाईनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार विमान कंपनी ने बयान में कहा कि यात्रियों को संशोधित प्रस्थान समय के बारे में पहले ही सूचित कर दिया गया था।