पूर्व क्रिकेटर पर बदमाशों का जानलेवा हमला

डीएन संवाददाता

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी पर बदमाशों ने जानवेला हमला किया और वहां से फरार हो गये। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी कर अलर्ट जारी किया है।

परविंदर अवाना
परविंदर अवाना


नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर परविंदर अवाना पर पांच बदमाशों ने हमला कर दिया। इतना ही नहीं बदमाशों ने उनकी कार का शीशा भी तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें: इस वजह से वीरेंद्र सहवाग नहीं बन पाये टीम इंडिया के कोच

खबर है कि ये बदमाश किसी बर्फ फैक्ट्री में झगड़ा करने के बाद भाग रहे थे। उसी दौरान परविंदर अवाना वहां से गुजर रहे थे। बदमाशों ने समझा कि परविंदर उनका पीछा कर रहे हैं। इसी बात पर बदमाशों ने ओवरटेक कर परविंदर की कार को रोक कर हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें:क्रिकेटर मोहम्मद शमी के साथ बदसलूकी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

क्रिकेटर पर हमले की खबर से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी कर दी है। बादमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। चौकी प्रभारी यतेन्द्र यादव ने बताया कि पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया है। वहां पर लगे सीसीटीवी फुटैज को भी जांच की जा रही है। बता दें कि परविंदर आइपील में किंग्स इलेवन पंजाब से खेलते रहे हैं और वो साल 2016 में आखिरी बार पंजाब के लिए आइपीएल मैच खेला था।










संबंधित समाचार