क्रिकेटर मोहम्मद शमी के साथ बदसलूकी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के साथ बदसलुकी करने वाले 3 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Updated : 18 July 2017, 10:11 AM IST
google-preferred

कोलकाता: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी के साथ कोलकाता में बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। इसी मामले में शमी ने कोलकाता में तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से एक शख्स की पहचान कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। शमी का आरोप है कि चारों ने उनको गाली दी और उनकी बिल्डिंग के गार्ड को भी पीटा।

यह भी पढ़ें: इस वजह से वीरेंद्र सहवाग नहीं बन पाये टीम इंडिया के कोच

यह भी पढ़ें: पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ अगले दो साल तक इंडिया-ए और अंडर-19 टीम के कोच रहेंगे..

शमी ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार की रात को कार पार्किंग के दौरान एक शख्स की उनसे बहस हो गई थी। बस इतनी सी बात पर वह शख्स शमी को गालियां देने लगा। शमी के मुताबिक उस शख्स ने यह भी कहा कि अगर शमी ने गाड़ी से बाहर निकलने की कोशिश की तो उन्हें सबक सिखा दिया जाएगा।

Published : 
  • 18 July 2017, 10:11 AM IST

Related News

No related posts found.