Parliament Session: संसद सुरक्षा में चूक पर हंगामा, 15 MP निलंबित, लोक सभा से 14 और राज्य सभा से 1 सदस्य सस्पेंड

लोकसभा ने सदन की कार्यवाही बाधित करने और आसन की अवमानना को लेकर बृहस्पतिवार को कांग्रेस के पांच सदस्यों समेत कुल 15 सासदों को निलंबित कर दिया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 14 December 2023, 4:07 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर संसद में हंगामे के बाद कुल 15 सांसदों को निलंबित कर दिया गया। लोकसभा ने सदन की कार्यवाही बाधित करने और आसन की अवमानना को लेकर बृहस्पतिवार को कांग्रेस के 9 सदस्यों समेत कुल 14 सांसदों को सस्पेंड किया गया जबकि राज्य सभा से एक सदस्य को निलंबित किया गया।  

हंगामा करने वाले कांग्रेस के 9 सदस्यों के अलावा लोकसभा से सीपीएम के 2, डीएमके 2, सीपीआई के 1 सांसद को निलंबित किया गया। जबकि टीएमसी के 1 सदस्य को राज्य सभा से निलंबित किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पहले कांग्रेस के पांच सदस्यों को निलंबित किया गया और फिर कांग्रेस, द्रमुक, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कुल नौ सदस्यों को निलंबित किया गया।

सदन की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद जब दोपहर दो बजे आरंभ हुई तो संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच कांग्रेस के टी एन प्रतापन, हिबी इडेन, जोतिमणि, रम्या हरिदास और डीन कुरियाकोस को आसन की अवमानना के मामले में शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित करने का प्रस्ताव रखा। सभा ने ध्वनिमत से जोशी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

जोशी ने अपने प्रस्ताव में कहा कि आसन की अवमानना करने के लिए इन पांच सदस्यों का नाम आसन की ओर से लिया गया है और इन्हें शेष सत्र के लिए सदन से निलंबित किया जाए।

इस दौरान बी महताब आसन पर थे।

इसके बाद सदन की कार्यवाही अपराह्न तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

कार्यवाही फिर से आरंभ होने के बाद जोशी ने कांग्रेस के वीके श्रीकंदन, बेनी बेहनन, मोहम्मद जावेद और मणिकम टैगोर, द्रमुक की कनिमोई, एस आर प्रतिबन, माकपा के एस वेकटनेशन और पी आर नटराजन तथा भाकपा के के. सु्ब्बारायन के निलंबन का प्रस्ताव रखा। इसे सदन ने ध्वनिमत से मंजूरी दे दी।

पीठासीन सभापति महताब ने दूसरी बार में नौ विपक्षी सदस्यों के निलंबन के बाद अपराह्न करीब तीन बजकर दो मिनट पर लोकसभा की कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

Published : 
  • 14 December 2023, 4:07 PM IST

Related News

No related posts found.