Parliament Session: इटावा के सांसद जितेंद्र कुमार दोहरे का संसद में बड़ा खुलासा

डीएन ब्यूरो

इटावा से लोकसभा सांसद जितेंद्र कुमार दोहरे ने सोमवार को लोकसभा में एक बड़ा खुलासा किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

इटावा के सांसद जितेंद्र कुमार दोहरे
इटावा के सांसद जितेंद्र कुमार दोहरे


नई दिल्ली: संसद में बजट सत्र के दूसरे चरण में सोमवार को लोकसभा में रेलवे बजट पर बोलते हुए इटावा के सांसद जितेंद्र कुमार दोहरे ने एक बड़ा खुलासा किया। 

सांसद जितेंद्र कुमार दोहरे कहा कि हमारे संसदीय क्षेत्र में कोरोना काल के समय जो ट्रेनें बंद की गई थीं, वो अभी तक चालू नहीं हुई। कोविड काल में कई स्टेशनों पर ट्रेनों का स्टोपज भी बंद किया गया था लेकिन अभी भी उन स्टेशनों पर ट्रेन नहीं रुक रही है, जिससे हजारों की संख्या में स्थानीय जनता परेशान है।‘ 

यह भी पढ़ें | सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव का लोकसभा में आक्रामक भाषण, किसानों के मुद्दों पर जमकर धोया सरकार को

उन्होंने कहा कि भर्तना समेत उनके क्षेत्र के कई रेलवे स्टेशन पर संगम एक्सप्रेस, महानंदा एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का ठहराव अभी तक नहीं किये जाने की लोग परेशान हैं। 

 

यह भी पढ़ें | Parliament Session: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दिल्ली के रिप्लेसमेंट और सीएम योगी पर कही ये बड़ी बात


 
यहां के क्षेत्र की जनता, व्यापारी, छात्र, कामकाजी और अन्य लोग अपने अपने कार्यों के लिये दिल्ली समेत देश के अन्य हिस्सों के लिये जाते रहते हैं। इन स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव बंद होने के कारण इन लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

उन्होंने रेल मंत्री से उनके क्षेत्र में बंद पड़े ट्रेनों के ठहराव को जल्द चालू करने की मांग की।










संबंधित समाचार