Farm Laws: कृषि कानूनों पर राज्यसभा में दूसरे दिन भी हंगामा, बुलाये गये मार्शल, AAP के तीन सांसद दिनभर के लिये निष्कासित

डीएन ब्यूरो

तीन नये कृषि कानूनों समेत किसान मुद्दों को लेकर राज्यसभा में दूसरे दिन भी हंगामा हुआ। बढते हंगामे को देखते हुए मार्शल बुलाकर AAP के तीन सांसदों को बाहर भेजा गया। पढिये ताजा अपडेट

हंगामे पर राज्य सभा चैयरमैन वैंकया नायडू को बुलाने पड़े मार्शल
हंगामे पर राज्य सभा चैयरमैन वैंकया नायडू को बुलाने पड़े मार्शल


नई दिल्ली: तीन नये कृषि कानूनों को लेकर सड़क से संसद तक हंगामा जारी है। किसान मुद्दों को लेकर राज्यसभा में आज दूसरे दिन भी कार्यवाही शुरू होने के साथ ही जमकर हंगामा हुआ। बढते हंगामे को देखते हुए राज्य सभा चैयरमैन को मार्शल बुलाना पड़ा और आम आदमी पार्टी (AAP) के तीन सांसदों को बाहर भेजा गया।

यह भी पढें: Rajya Sabha: राज्यसभा में भी किसान आंदोलन की जोरदार गूंज, विपक्ष की नारेबाजी- काले कृषि कानून वापस लो

आज सबसे पहले राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव राज्यसभा में पेश हुआ। असम से भाजपा सांसद भुवनेश्वर कलिता ने सरकार के ‘सबका साथ सबका विकास’ की चर्चा की। धन्यवाद प्रस्ताव के बाद कुछ विपक्षी सदस्यों ने किसान मुद्दे को लेकर राज्यसभा में हंगामा शुरू कर दिया। चैयरमैन वैंकया नायडू ने सभी सदस्यों को शांत कराने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें | Rajya Sabha: राज्यसभा में भी किसान आंदोलन की जोरदार गूंज, विपक्ष की नारेबाजी- काले कृषि कानून वापस लो

यह भी पढ़ें: Kisan Andolan: जिंद में किसानों की महापंचायत, मोदी सरकार के खिलाफ चलेगा गांव-गांव अभियान, जानिये हर ताजा अपडेट

कृषि कानूनों समेत किसानों के मुद्दे को लेकर राज्यसभा में नारेबाजी के बाद सभापति वेंकैया नायडू ने AAP के तीन सांसद संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता को मार्शल बुलाकर सदन से बाहर भेज दिया। तीनों सांसदों को पूरे दिन की कार्यवाही के लिए सदन से निष्कासित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें | Rajya Sabha: PM मोदी ने दिलाया किसानों को भरोसा, कहा- MSP था, MSP है और MSP रहेगा, आंदोलन करें खत्म

इससे पहले राजद्रोह कानून के तहत दर्ज मामलों का मुद्दा सदन में उठाने के बाद किसानों के मुद्दे को लेकर हंगामा शुरू हुआ। सभापति वेंकैया नायडू ने सांसद संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एन डी गुप्ता का नाम लेकर कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने की अपील की। इसके बाद सदन की कार्यवाही सुबह नौ बजकर 40 मिनट तक के लिए स्थगित हो गई लेकिन दोबारा कार्यवाही शुरू होने पर भी तीनों सांसदों का हंगामा जारी रहा, जिसके बाद तीनों सांसदों को दिन भर की कार्यवाही से निष्कासित कर दिया गया।
 










संबंधित समाचार