Rajya Sabha: राज्यसभा में भी किसान आंदोलन की जोरदार गूंज, विपक्ष की नारेबाजी- काले कृषि कानून वापस लो
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन की गूंज मंगलवार को राज्य सभा में भी सुनाई दी। विपक्षी पार्टियों ने नये कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर नारेबाजी की। पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: केंद्र सरकार के तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी है। किसानों के इस आंदोलन की गूंज मंगलवार को राज्य सभा में भी सुनाई दी। विपक्षी पार्टियों ने नये कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर नारेबाजी की। विपक्षी सदस्यों ने इश दौरान सदन से वॉकआउट भी किया। बाद में किसानों के मुद्दे पर हंगामे के कारण राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित कर हो गई।
किसानों के मुद्दे पर विपक्षी सांसदों की नारेबाजी को देखते हुए राज्यसभा की कार्यवाही फिलहाल सुबह 10.30 बजे तक स्थगित कर दी गई है। कार्यवाही दोबारा शुरु होने पर भी किसानों के मुद्दे को लेकर हंगामा और नारेबाजी हुई, जिसके बाद राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित कर दी गई।
यह भी पढ़ें |
Farmers Protest: सड़कों पर फिर दिखा किसानों का आक्रोश, विरोध दिवस पर फूंका सरकार का पुतला, जमकर नारेबाजी
मंगलवार को राज्य सभा की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने किसानों के मुद्दे पर चर्चा की मांग की, लेकिन राज्यसभा सभापति ने चर्चा से इनकार कर दिया। जिसके बाद विपक्षी सदस्यों ने वॉकआउट कर दिया।
I've repeated that there was discussion threadbare in the House on farm laws. It is a wrong impression being created that there was no discussion. With regard to voting, people may have their own arguments but every party had completed their part & made suggestions: RS Chairman pic.twitter.com/qkyFAUq9fK
— ANI (@ANI) February 2, 2021
कृषि कानूनों को लेकर बाद में विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा में जमकर नारेबाजी की। मोदी सरकार मुर्दाबाद के नारों के साथ ही विपक्षी नेताओं ने किसान विरोधी नये कृषि कानून वापस लेने की मांग की।
यह भी पढ़ें |
Farm Laws: कृषि कानूनों पर राज्यसभा में दूसरे दिन भी हंगामा, बुलाये गये मार्शल, AAP के तीन सांसद दिनभर के लिये निष्कासित
सदन में विपक्षी सदस्यों की मांग पर राज्यसभा के चेयरमैन वेंकैया नायडू ने कहा कि कृषि कानूनों पर पहले ही चर्चा हो चुकी है, इसलिए अब उसकी जरूरत नहीं है। वेंकैया नाडयू ने कहा कि किसान आंदोलन पर आज नहीं, कल चर्चा होगी, क्योंकि परंपरा के हिसाब से पहले चर्चा लोकसभा में शुरू होगी। लेकिन विपक्षी चर्चा के लिये अड़े रहे। जिसके बाद कार्यवाही को कुछ समय के लिये स्थगित कर दिया गया।