Farmers Protest: तीनों कानूनों की वापसी पर अड़े किसान, भारत बंद को चारों ओर से व्यापक समर्थन, पढिये ताजा अपडेट

डीएन ब्यूरो

किसानों का कृषि कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन लगातार व्यापक होता जा रहा है। कल बुलाये गये किसानों के भारत बंद को व्यापक समर्थन मिल रहा है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

सोमवार की सर्द सुबह में धरने पर बैठे किसान
सोमवार की सर्द सुबह में धरने पर बैठे किसान


नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन और आंदोलन आज सोमवार को 12वें दिन में पहुंच गया है। किसानों का प्रदर्शन लगातार व्यापक होता जा रहा है। कल बुलाये गये किसानों के भारत बंद को विभिन्न राजनीतिक पार्टियों, संगठनों, शख्सियतों और राजनेताओं का व्यापक समर्थन मिल रहा है। भारत बंद से पहले आज भी किसानों का हल्ला बोल जारी है और दिल्ली से सटी सीमाओं पर किसान अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं।

किसान अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए है। किसानों का कहना है कि वह कृषि संबंधी तीनों कानूनों को रद्द न करने तक सरकार के खिलाफ अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे। किसानों के आंदोलन के मद्देनजर दिल्ली बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा व्यस्था की गयी है।

किसानों के आंदोलन के समर्थन में आज कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अपने अवॉर्ड वापस कर सकते हैं। दोपहर दो बजे प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई है, जिसमें करीब 30 खिलाड़ी अवॉर्ड वापसी का ऐलान करेंगे। क रविवार को बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने भी किसानों के समर्थन में राजीव गांधी खेल रत्न लौटाने की बात कही थी। उनसे पहले पंजाब में कई लोग सम्मान लौटा चुके हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज किसानों से मिलने सिंधु बॉर्डर जाने का ऐलान किया है। इस दौरान उनके साथ कई मंत्री भी होंगे। दिल्ली सीएम यहां पर मौजूद किसानों के लिए हो रही व्यवस्था का जायजा लेंगे और उनसे बातचीत करेंगे।

केंद्र सरकार के नये कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले कई दिनों से किसान दिल्ली-हरियाणा के बीच स्थित सिंधु बॉर्डर पर जमे हुए हैं। इस वजह से सिंधु, औचंडी, पिओ मनियारी, मंगेश बॉर्डर को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा एनएच-44 को दोनों ओर से बंद किया गया ट्रैफिक को मुकरबा और जीटीके रोड की ओर डायवर्ट किया गया है। इसके अलावा भी दिल्ली आने वाले कई रास्तों को पुलिस ने डायवर्ट कर दिया, जिस कारण बॉर्डर पर आवाजाही बुरी तरह बाधित हो गयी है।










संबंधित समाचार