Farmers Protest: नये खेती कानूनों के समर्थन में कृषि मंत्री से मिले देश के 25 किसान संगठन, सौंपा पत्र
नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के जारी आंदोलन के बीच 25 किसान संगठनों ने आज केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की और अपना समर्थन पत्र सौंपा। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट
नई दिल्ली: नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन पिछले एक माह से जारी है। कड़ाके की ठंड के बीच भी किसान अपनी मांगो को लेकर अड़े हुए हैं और वे हर हाल में नये कृषि कानूनों को रद्द करवाना चाहते हैं। किसानों के जारी आंदोलन के बीच नये कृषि कानूनों के समर्थन में आज लगभग दो दर्जन से अधिक किसान संगठनों के नेता दिल्ली पहुंचे और कंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंद तोमर से मुलाकात की।
नये कृषि कानूनों के समर्थन में देश के 25 किसान संगठनों ने आज केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से अपना समर्थन पत्र सौंपा है। कानून के पक्ष में किसानों का पत्र औऱ समर्थन सरकार के लिये बेहद फायदेमंद माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
Farmers Protest: कृषि मंत्री ने की किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील, जिद पर अड़े किसान, किया ये नया ऐलान
Delhi: Leaders of around 25 farmer organisations today met & handed over to Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar a letter in support of the new agriculture laws. pic.twitter.com/deesc2QX3b
— ANI (@ANI) December 28, 2020
बताया जाता है कि देश के इन 25 किसान संगठनों ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के अलावा कृषि मंत्रालय के अधिकारियों से भी मुलाकात की और एक बैठक के दौरान यह समर्थन पत्र सौंपा।
यह भी पढ़ें |
Kisan Andolan: किसानों संग 11वें राउंड की वार्ता में सरकार का कड़ा रूख, दो टूक शब्दों में की ये बात, अगली बैठक भी तय नहीं
दूसरी तरफ कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 33वां दिन है। किसानों ने बातचीत फिर से शुरू करने का फैसला लेते हुए शनिवार को सरकार को चिट्ठी लिखी थी। किसानों ने मंगलवार 11 बजे मीटिंग करने का वक्त दिया था। उन्होंने 4 शर्तें भी रखीं। हालांकि, सरकार की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। किसानों ने कहा कि यदि सरकार की तरफ से कोई सकारात्मक जबाव नहीं आता तो वे अपना आंदोलन और तेज करेंगे।