Farmers Protest: किसान आंदोलन में कोरोना वायरस ने दी दस्तक, सिंघु बॉर्डर पर तैनात दो IPS अधिकारी कोरोना की चपेट में

डीएन ब्यूरो

केंद्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले दो सप्ताह से दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर चले रहे किसान आंदोलन में अब कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें परी खबर।

सिंघु बॉर्डर पर तैनात दो IPS अधिकारी कोरोना की चपेट में
सिंघु बॉर्डर पर तैनात दो IPS अधिकारी कोरोना की चपेट में


नई दिल्ली: केंद्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले दो सप्ताह से दिल्ली की सीमाओं पर किसान डटे हुए है। अब किसान आंदोलन में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है।

दरअसल दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात दो आईपीएस अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बात की जानकारी दिल्ली पुलिस ने दी है।

इन अधिकारियों में आउटर-नॉर्थ के डीसीपी गौरव और एडीशनल डीसीपी घनश्याम बंसल हैं। बताया जा रहा है कि जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ये दोनों ही आईपीएस अफसर होम आइसोलेशन में चले गए हैं।

बता दें कि केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन 15 दिनों से जारी है। वहीं किसानों की मांग है कि सरकार इन कानूनों को वापस ले।










संबंधित समाचार