Farmers Protest: सुप्रीम कोर्ट में किसान आंदोलन को लेकर सुनवाई आज, प्रदर्शन जारी

डीएन ब्यूरो

कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के आंदोलन को लेकर देश की शीर्ष अदालत में कुछ याचिकाएं दायर की गयी है, जिन पर आज सुनवाई होनी है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ  किसानों का आंदोलन जारी है। प्रदर्शनकारी किसानों और सरकार के बीच जारी गतिरोध के बीच आज किसानों के आंदोलन को लेकर देश की शीर्ष अदालत में सुनवाई होनी है। आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कुछ याचिकाएं दायर की गयी है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट में इस अहम सुनवाई को लेकर सभी की नजरों टिकी हुई है।

देश की सर्वोच्च अदालत में दायर इन याचिकाओं पर आज चीफ जस्टिस एस ए बोबडे, जस्टिस ए एस बोपन्ना और जस्टिस वी रामसुब्रमण्यम की बेंच सुनवाई करेगी। किसानों के जारी आंदोलन के बीच सुप्रीम कोर्ट की यह सुनवाई बेहद अहम मानी जा रही है।

सुप्रीम कोर्ट में किसान आंदोलन से जुड़ी कई तरह की याचिकाएं दायर की गयी है। इन याचिकाओं में दिल्ली की सीमाओं पर भीड़ इकट्ठा करने समेत कोरोना काल के संकट को लेकर आंदोलन पर याचिका भी शामिल है।

इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट में दायर की गयी कुछ याचिकाओं में किसान आंदोलन में मानवाधिकारों, पुलिस एक्शन और किसानों की मांग मानने की अपील की गई है। 

इस बीच कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन आज बुधवार को 21वें दिन में प्रवेश कर गया। दिल्ली से सटे हरियाणा के सिंघु और टीकरी बॉर्डर के साथ ही दिल्ली-यूपी गेट पर हजारों किसान धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, धरने पर बैठे किसानों ने आज दिल्ली-नोएडा को जोड़ने वाले बॉर्डर को जाम करने की चेतावनी दी है।










संबंधित समाचार