Kisan Andolan: बातचीत की टेबल पर किसानों संग आज फिर मिलेगी सरकार, कांग्रेस का दिल्ली में हल्ला बोल

डीएन ब्यूरो

नये कृषि कानूनों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों के साथ केंद्र सरकार आज दोपहर फिर एख बार बातचीत की टेबल पर मिलेगी। यह 9वें दौर की वार्ता है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

दिल्ली में किसानों का आंदोलन जारी
दिल्ली में किसानों का आंदोलन जारी


नई दिल्ली: नये कृषि कानूनों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों के साथ केंद्र सरकार आज दोपहर फिर एक बार फिर विज्ञान भवन में बातचीत की टेबल पर मिलेगी। सरकार और किसानों के बीच यह यह 9वें दौर की वार्ता है। मामले के सुप्रीम कोर्ट में जाने और किसानों व सरकार के 8 राउंड की बातचीत होने के बावजूद भी अभी तक इस मामले का समाधान नहीं हो सका है। सरकार और किसान अपने-अपने रुख पर अड़े हुए हैं, ऐसे में आज की बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

किसान संगठनों और सरकार के बाच आज होने वाली बातचीत के बीच कांग्रेस ने किसानों के समर्थन में दिल्ली समेत देश के अन्य राज्यों में हल्ला बोल आंदोलन करने का ऐलान किया है। कांग्रेस पार्टी की ओर से सभी जिला मुख्यालयों में जन आंदोलन के नाम पर प्रदर्शन किया जाएगा और इसमें केंद्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध जताने के साथ ही किसानों का समर्थन किया जायेगा। 

कांग्रेस के आज होने वाले जन आंदोलन की अगुवाई दिल्ली में राहुल गांधी द्वारा की जायेगी। कांग्रेस पार्टी किसानों के समर्थन में प्रदर्शन करेगी। दिल्ली में इसकी कमान राहुल गांधी के हाथ में होगी। राहुल गांधी ने लंबे वक्त के बाद विदेश से लौटन के बाद  कल गुरूवार को तमिलनाडु का दौरा किया था, जहां उन्होंने किसानों के आंदोलन का समर्थन किया।

किसान संगठनों और सरकार के बीच आज यह वार्ता सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले के बाद हो रही है, जिसमें अदालत ने नये कृषि कानूनों पर रोक लगाने के साथ ही इसके समाधान के लिये एक कमेटी गठित करने का फैसला सुनाया है। सर्वोच्च अदालत ने किसान आदोलन का मुद्दा ना सुलझने पर नाराजगी व्यक्त की थी और कमेटी का गठन किया था।  

हालांकि, अदालत ने जो कमेटी बनाई उनमें से एक किसान नेता भूपिंदर सिंह मान ने कल ही खुद को इस कमेटी से हटा लिया। उन्होंने किसानों का समर्थन किया है। इन सब हालातों के बीच आज होने वाली बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है।  
 










संबंधित समाचार