Farmers Protest: दिल्ली बॉर्डर पर डटे किसानों का ऐलान- सरकार से आज भी नहीं बनी बात तो करेंगे संसद का घेराव

डीएन ब्यूरो

कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमा पर आंदोलन कर रहे किसानों की आज केंद्र सरकार से बातचीत होने वाली है। किसानों का कहना है कि यदि आज भी बातचीत बेनतीजा रही तो वे संसद का घेराव करेंगे। डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

दिल्ली सीमा पर डटे आंदोलनकारी किसान
दिल्ली सीमा पर डटे आंदोलनकारी किसान


नई दिल्ली: केंद्र सरकार के नये कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमा पर सैकड़ों की तादाद में पहुंचे किसानों का आंदोलन जारी है। आंदोलन कर रहे किसानों की आज केंद्र सरकार से बातचीत होने वाली है। किसानों का कहना है कि यदि आज भी बातचीत बेनतीजा रही तो वे संसद का घेराव करेंगे। केंद्र सरकार से बातचीत और दिल्ली बॉर्ड पर बढ़ती किसानों की संख्या को देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं।

किसानों के आंदोलन को देखते हुए पुलिस द्वारा एनएच-24 पर यूपी-दिल्ली बॉर्डर को बंद कर दिया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर आम जनता से इस किसानों के आंदोलन से प्रभावित इन सड़कों का इस्तेमान न करने की अपील की है।

दिल्ली सीमा पर बैरिकेडिंग के साथ मौजूद सुरक्षाकर्मी 

आंदोलनकारी किसानों के कुछ संगठनों ने उनकी मांगें पूरी न होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंकने की घोषणा की है। इसके साथ ही इन किसानों ने सरकार के साथ होने वाली बातचीत में कोई हल न निकलने पर 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है। किसानों के आंदोलन को कई संगठनों और राजनेताओं का भी समर्थन मिल रहा है। 

आंदोलनकारी किसानों के लिये खान-पान की व्यस्था में जुटी DSGMC

केंद्र सरकार के नये कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसानों का प्रदर्शन आज 10वें दिन में पहुंच गया है। इनमें पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के तमाम किसान, संगठन और उनके प्रतिनिधि शामिल हैं। 

किसानों के आंदोलन को लेकर बंद किया गया टिकरी बॉर्डर 

दिल्ली से सटी अलग-अलग सीमाओं पर सैकड़ों की तादाद में पहुंचे किसान कृषि कानून वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं। किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को लेकर भी सरकार का ठोस भरोसा चाहते हैं।
 










संबंधित समाचार