Update: विज्ञान भवन में किसानों संग बातचीत की टेबल पर सरकार, अब तक नहीं बनी बात, जानिये हर ताजा अपडेट

केंद्र सरकार के नये खेती कानून के खिलाफ पिछले 6 दिनों से आंदोलन कर रहे किसानों के साथ राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में सरकार की बातचीत जारी है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये इस अहम खबर से जुड़ा हर ताजा अपडेट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 December 2020, 6:13 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: मोदी सरकार के कृषि कानून के खिलाफ पिछले छह दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे किसानों के साथ आज केंद्र बातचीत कर रही है। राजधानी के विज्ञान भवन में लगभग 35 किसान संगठनों के प्रतिनिधियों संग यह बातचीत दोपहर तीन बजे से चल रही है। लेकिन अब तक इस बातचीत का कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आ सका है। बताया जाता है कि किसान अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं और सरकार उन्हें समझाने की कोशिश में जुटी हुई है।

ताजा जानकारी के मुताबिक सरकार ने किसानों से एक कमेटी बनाने का प्रस्ताव, जिसमें सरकार समेत एक्सपर्ट और किसान सभी शामिल रहेंगे और यह कानून पर चर्चा कर किसी नतीजे पर पहुंचेंगे। लेकिन बताया जाता है कि किसानों ने सरकार के यह प्रस्ताव ठुकरा दिया है।

विज्ञान भवन में बातचीत की टेबल पर किसान और सरकार

इस बैठक में कृषि नरेंद्र सिंह तोमर के अलावा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी हैं। उनके अलावा कृषि मंत्रालय के कुछ वरिष्ठ अधिकारी भी इस बैठक में शामिल हैं। साथ ही अलग-अलग किसान संगठनों के नेता भी हैं।

विज्ञान भवन के लिये बस में सवार किसान

अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक, विज्ञान भवन में किसानों के साथ बैठक में नये कानून को लेकर सरकार की तरफ से डिटेल प्रेजेंटेशन भी दिया गया और किसानों के सवालों का भी जबाव दिया गया। लेकिन बताया जाता है कि किसान अब तक अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं।

सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि इस बैठक में कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने किसानों से कहा कि वह 4 से 5 नाम अपने संगठन से दीजिए, ताकि एक समिति का गठन किया जा सके। इस समिति में सरकार के लोग,  कृषि एक्सपर्ट और कुछ किसान भी होंगे। इससे  नए कृषि कानून पर चर्चा कर सकेंगे। लेकिन सूत्रों का कहना है कि किसान संगठनों ने सरकार के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है।