Farmers Protest: सरकार से बातचीत से पहले फिर अड़े किसान, राकेश टिकैत बोले- संशोधन से नहीं बनेगी बात

डीएन ब्यूरो

कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान आज एक बार सरकार से होने वाली बातचीत से पहले अपनी मांगों पर अड़ गये हैं। उनका कहना है कि कानून में संशोधन करने का सरकार का प्रस्ताव उन्हें मंजूर नहीं हैं। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

कृषि कानूनों को वापस लेने पर अड़े किसान
कृषि कानूनों को वापस लेने पर अड़े किसान


नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान आज एक बार सरकार से होने वाली बातचीत से पहले अपनी मांगों पर अड़ गये हैं। उनका कहना है कि कानून में संशोधन करने का सरकार का प्रस्ताव उन्हें मंजूर नहीं हैं। किसानों का कहना है कि कानून को रद्द करने या वापस लेने के बाद ही आंदोलन खत्म हो सकता है।

सरकार के साथ बातचीत से पहले किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि सरकार कानून वापस नहीं लेगी तो प्रदर्शन खत्म नहीं होगा। सरकार को कानून वापस लेना ही पड़ेगा, संशोधन पर बात नहीं बनेगी। 

सरकार और किसान संगठनों के बीच आज बुधवार को दोपहर 2 बजे से बैठक होगी। इस बैठक में केंद्र सरकार के मंत्री, कृषि मंत्रालय के अधिकारी और आंदोलन कर रहे 40 किसान संगठनों के नेता शामिल होंगे। किसानों और सरकार के बीच यह अब तक की छठे राउंड की चर्चा होगी।

सरकार से होने वाली बातचीत से पहले जिस तरह से किसान नये कृषि कानून को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं, उससे आंदोलन खत्म करने में गतिरोध बने रहने की संभावना बनी हुई है।

किसानों ने सरकार से मुलाकात से पहले अपने चार मुख्य मुद्दे गिना दिए हैं, लेकिन सरकार भी कानून ना वापस लेने के मूड में है। किसानों की मांग है कि नये कृष कानून को रद्द किया जाये लेकिन सरकार ऐसा न करके इसमें कुछ संशोधन करने की इच्छा जता चुकी है। दोनों अपनृअपनी बातों पर अड़े हुए हैं। सरकार और किसानों के बीच चले आ रहे गतिरोध को खत्म करने के लिये नये साल से पहले यह आखिर मौका भी होगा, इसलिये इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है।










संबंधित समाचार