Farmers Protest: सड़कों पर फिर दिखा किसानों का आक्रोश, विरोध दिवस पर फूंका सरकार का पुतला, जमकर नारेबाजी

डीएन ब्यूरो

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में जारी आंदोलन को 6 माह पूरे होने के मौके पर आज देशभर में किसान 'विरोध दिवस' मना रहे है। दिल्ली बॉर्डर भी बड़ी संख्या में किसानों ने सरकार का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



नई दिल्ली: केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में जारी आंदोलन के 6 माह पूरे होने के मौके पर आज देश भर में किसान पर 'विरोध दिवस' मना रहे हैं। किसान संयुक्त किसान मोर्चा की अपील पर 'विरोध दिवस' के दौरान किसान सरकार के खिलाफ आक्रोश जता रहे हैं। किसानों ने वाहनों पर काला झंडा लगाया हुआ है और सरकार के खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। इसके साथ ही मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हो रही है।

यह भी पढ़ें | Farmers Protest: सरकार से बातचीत से पहले फिर अड़े किसान, राकेश टिकैत बोले- संशोधन से नहीं बनेगी बात

देश की राजधानी दिल्ली बॉर्डर पर किसानों ने सरकार के विरोध में पुतले जलाए और जमकर नारेबाजी की। दिल्ली से लगे सिंघु बॉर्डर व टिकरी बॉर्डर पर बड़ी संख्या में किसान एकत्रित हुए हैं, जहां किसानों द्वारा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। किसान अपने वाहनों पर काले झंडे लगाकर दिल्ली बॉर्डर पर पहुंचे हैं। 

गाजीपुर बॉर्डर पर भी आज बड़ी संख्या में किसान एकत्रित हुए। गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन का नेतृत्व कर रहे भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने आज किसानों को बॉर्डर पर इकट्ठा करके पुतला जलाया वहीं हाथों में काले झंडे लेकर सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए। राकेश टिकैत ने एक बार फिर दोहराया कि जब तक सरकार कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती तब तक देश भर के किसानों का आंदोलन जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें | Kisan Andolan: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का गाजीपुर बॉर्डर से ट्रैक्टर मार्च, KMP एक्सप्रेस-वे करेंगे जाम, भारी पुलिस बल तैनात

बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन को 6 महीने पूरा होने पर और केंद्र की मोदी सरकार को 7 साल पूरा होने पर सयुंक्त किसान मोर्चा ने आज मोदी सरकार के विरोध स्वरूप काले झंडे लगाने का फैसला किया। हालांकि दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसानों के आज के प्रदर्शन के दौरान यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि हर हाल में प्रदर्शन को शांतिपूर्ण तरीके से चलाया जाये।










संबंधित समाचार