Parliament Budget Session: राज्य सभा में पीएम मोदी की मौजूदगी के बीच हंगामे के आसार
संसद में बजट सत्र के पांचवें दिन प्रधानमंत्री मोदी राज्यसभा में आज, 6 फरवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रस्ताव पर जवाब देंगे। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी राज्यसभा में आज, 6 फरवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रस्ताव पर जवाब देंगे। PM मोदी राज्यसभा में शाम करीब 5 बजे बोलेंगे। इस दौरान जोरदार हंगामें के आसार है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विपक्ष लगातार महाकुंभ में भगदड़ की घटना पर बहस की मांग कर रहा है। संसद के बजट सत्र में आज पांचवे दिन की कार्यवाही होगी। बुधवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग के कारण सदन की स्थगित रही थी।
जानकारी के अनुसार हर साल बजट सत्र के पहले भाग में राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होती है। तीन फरवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा की शुरूआत हुई थी।
यह भी पढ़ें |
Deoria News: यमराज बनकर आए ट्रक ने मजदूर को रौंदा, दर्दनाक मौत
4 फरवरी को बजट सत्र के चौथे दिन पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब दिया था। इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए गांधी परिवार, केजरीवाल और विपक्ष के नेताओं पर हमला बोला। इस दौरान सदन में विपक्षी दलों ने जमकर बवाल भी काटा था।
संसद के बजट सत्र की शुरुआत 31 जनवरी को हुई। पहला सत्र 31 जनवरी से 13 फरवरी तक और दूसरा सत्र 10 मार्च से 14 अप्रैल तक होगा। सत्र में 16 बिल को पेश करने के लिए सूचीबद्ध किया गया है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 31 जनवरी को संसद की संयुक्त बैठक को संबोधित किया था। 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन में पूर्ण बजट पेश किया था। अब राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है।
यह भी पढ़ें |
Parliament Session: लोक सभा में पीएम मोदी दिया जवाब, जानिये क्या-क्या कहा
पीएम मोदी 6 फरवरी को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलेंगे।