Parliament Budget Session: अब सुबह 11 से शाम 6 बजे तक सामान्य रूप से चलेगी दोनों सदनों की कार्यवाही

संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में सोमवार को एक बड़ा फैसला लिया गया है। पहले सुबह-शाम दो शिफ्टों में चलने वाले दोनों सदनों को सामान्य रूप से चलाने की घोषणा की गई। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 March 2021, 5:12 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार को शुरू हो चुका है। बजट सत्र की दूसरे चरण की शुरूआत करते हुए आज एक बड़ा फैसला लिया गया है। राज्यसभा ने ऐलान किया है कि सदन की कार्यवाही अब मंगलवार से सुबह 11 से शाम 6 बजे तक सामान्य तौर पर चलेगी। 

कोरोना के कारण संसद की कार्यवाही में कई तरह के बदलाव किये गये थे। कोरोना के कारण संसद की कार्यवाही में कई तरह के बदलाव किये गये थे। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर पिछले सत्र और वर्तमान सत्र के पहले चरण में संसद के दोनों सदनों की बैठक के समय में परिवर्तन किया गया था। दोनों सदनों की बैठक अलग अलग समय पर आहूत की जाती थी।

सभापति एम वेंकैया नायडू ने विभिन्न दलों के सदस्यों की मांग को देखते हुए सदन की बैठक के समय में परिवर्तन के लिए अनुमति दे दी है। पीठासीन अध्यक्ष वंदना चव्हाण ने कहा कि कल से सदन के सदस्य राज्यसभा कक्ष और गैलरी में दूरी बनाते हुए बैठेंगे। उन्होंने कहा कि बैठने की व्यवस्था के बारे में सदस्यों को बाद में जानकारी दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि उन्हें सदन को यह सूचित करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि कल से सदन की बैठक पूर्वाह्न 11 बजे से शाम छह बजे तक चलेगी।

Published :