

मेडिकल परीक्षा नीट में धांधली और पेपर लीक का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। सड़क से लेकर संसद तक भारी आक्रोश देखा जा रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: मेडिकल परीक्षा नीट में धांधली और पेपर लीक का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। सड़क से लेकर संसद तक भारी आक्रोश देखा जा रहा है। देश की सबसे बड़ी परीक्षा एजेंसी एनटीए पर सवाल उठ रहे है। सियासत भी लगातार गर्माती जा रही है।
गुरूवार को कांग्रेस की छात्र इकाई ने NTA दफ्तर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों और पुलिस में झड़प हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नीट विवाद और पेपर लीक के खिलाफ गुरूवार को कांग्रेस की स्टूडेंट विंग एनएसयूआई के नेता और कार्यकर्ता राजधानी दिल्ली के एनटीए दफ्तर में घुस गए। छात्रों ने यहां नारेबाजी कर एनटीए के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी दफ्तर बंद कराने पर अड़ गये, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों से उनकी तीखी झड़प हुई।
प्रदर्शन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है, जिनमें सुरक्षा कर्मी छात्रों को खदेड़ते दिख रहे हैं। सुरक्षाकर्मियों पर प्रदर्शनकारियों ने लाठीचार्ज का भी आरोप लगाया है।