Raebareli: रायबरेली में तेंदुआ जैसा दिखा जानवर, ग्रामीणों में दहशत

रायबरेली में तेंदुआ जैसी आकृति का एक जानवर दिखने से लोगों में दहशत फैल गई है। इसे लेकर वन विभाग भी सक्रिय हो गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 September 2024, 11:52 AM IST
google-preferred

Raebareli: उत्तर प्रदेश के रायबरेली (Raebareli) में तेंदुआ (Leopard) जैसी आकृति का एक जानवर दिखने से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है। इस जानवर का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल (Viral) किया, जिसके बाद इस मामले में वन विभाग (Forest Department) भी सक्रिय हो गया।

वन विभाग ने बताया फिशिंग कैट

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, वन विभाग ने वायरल वीडियो के आधार पर इस जानवर को चिन्हित करने के बाद इसे फिशिंग कैट (Fishing Cat) बताया है। वायरल वीडियो सरेनी थाना इलाके के सहनीपुर गांव का बताया जा रहा है। यहाँ खेत की रखवाली कर रहे कुछ किसानों (Farmers)ने तेंदुआ जैसी आकृति का एक जानवर देखा तो सहम गए। उसी दौरान किसी ने इस जानवर वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। 

वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर फारेस्टर ओ पी सिंह (OP Singh) ने इसकी जांच कराने के बाद बताया कि यह फिशिंग कैट है जो स्वाभावतः डरपोक होती है। मछली (Fish)इसका मुख्य भोजन होता है। इन दिनों नदियां बाढ़ पर हैं, इसलिए यह उसके किनारों को छोड़ कर आबादी की तरफ आ गई है।

भेड़िये की खबर से लोगों में दहशत

वहीं सरेनी और लालगंज के कुछ क्षेत्र में भेड़िये (Wolve) के मिलने की खबर से ग्रामीणों में दहशत है। लोग रात में घरों से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं।। हालांकि रायबरेली के डीएफओ ने अभी तक भेड़िये की इलाके में होने की पुष्टि नहीं की है। उन्होंने कहा को सियार व लकड़बग्गा को देखे जाने की जानकारी जरूर मिली है, जो कि स्वाभाविक रूप से जंगल के क्षेत्र में पाए जाते हैं।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/