फतेहपुर: POS मशीन फटने से मचा हड़कंप, फिंगर लगाते समय हुआ विस्फोट

डीएन ब्यूरो

फतेहपुर में पीओएस मशीन में फिंगर लगाकर उठा रही थी तभी अचानक विस्फोट हो गया, उसके बाद वहां आग लग गई। लोगों ने आग बुझा ली। संयोग रहा कि कोटेदार ने शिवानी का हाथ झटक दिया था इसी शिवानी को और कोटेदार मोहम्मद मुर्तुजा को कोई चोट नहीं आई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फिंगर लगाते समय हुआ विस्फोट
फिंगर लगाते समय हुआ विस्फोट


फतेहपुर: धाता थाना (Dhata Police Station) क्षेत्र के सरवनपुर नेदौरा गांव (Sarwanpur Nedaura Village) स्थित कोटेदार (Quota Holder) के घर में मंगलवार को कोटेदार मोहम्मद मुर्तुजा की तरफ से कार्ड धारकों का फिंगर (Finger Print) लगवाकर राशन वितरण (Distribution) किया जा रहा था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पीओएस मशीन (POS Machine) में शिवानी पुत्री भोला निवासी सुल्तानपुर भैरव पीओएस‌ मशीन में फिंगर लगाकर उठा रही थी तभी अचानक विस्फोट हो गया उसके बाद वहां आग लग गई। लोगों ने आग बुझा ली। संयोग रहा कि कोटेदार ने शिवानी का हाथ झटक दिया था इसी शिवानी को और कोटेदार मोहम्मद मुर्तुजा को कोई चोट नहीं आई है। 

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: सॉलिड वेस्ट प्लांट की मशीन पड़ी बंद, दुर्गंध से जीना हुआ मुहाल

विस्फोट से मची अफरा तफरी 

विस्फोट की आवाज सुनकर गांव में अफरा-तफरी मच गई। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। कोटेदार ने मामले की जानकारी खाद्यान्न विभाग को दी। मौके पर खाद्यान्न विभाग और टेक्निकल इंजीनियरों की टीम पहुंची। जांच-पड़ताल के बाद टीम के सदस्य मशीन के टुकड़ों को समेट कर साथ ले गई। कोटेदार को दूसरी नई मशीन दे दी गई। कोटेदार मोहम्मद मुर्तुजा ने बताया कि राशन वितरण के दौरान फिंगर मशीन में अचानक ब्लास्ट हो गई। झुलसने व चोटील हो लोग बाल बाल बच गए एक मोबाइल,एक रजिस्टर वितरण,दो राशनकार्ड, मशीन राख हुई है और किसी तरह का कोई नुक्सान नहीं हुआ है विभागीय टीम आई।

यह भी पढ़ें | निकाय चुनाव: फ़तेहपुर पालिका और पंचायत अध्यक्ष के लिये सपा प्रत्याशी घोषित

मशीन की होगी जांच

उसी कंपनी की दूसरी मशीन देकर विस्फोट वाली मशीन लेकर चले गए। अब काम करने में भय बना हुआ है। पूर्ति अधिकारी हंस कुमार साहनी ने बताया कि विस्फोट की जानकारी मिली है। वहां टेक्निकल टीम ने जाकर जांच किया। मशीन के टुकड़ों को अपने साथ जांच के लिए ले गई है। एक दो दिन में रिपोर्ट आ जायेगी। मशीन की सप्लाई लखनऊ की किसी संस्था ने किया था। ऐंटिग्रा कंपनी को  वितरण के लिए अधिकृत किया गया था।










संबंधित समाचार