दिल्ली के JLN स्टेडियम में गिरा पंडाल, कई लोगों के दबे होने की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

राजधानी दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम से एक बड़े हादसे की खबर है। यहां पंडाल गिरने से कई लोगों के दबे होने की आशंका है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 February 2024, 11:57 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में एक पंडाल गिर गया है। पंडाल के गिरने से कई लोगों के दबे होने की आशंका है। हादसे में अभी तक आधा दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है। पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह हादसा स्टेडियम के गेट नंबर – 2 पर हुआ है। यहां अचानक लगा पंडाल वहां मौजूद लोगों के ऊपर गिर गया। 

यह भी पढ़ेंः वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए केजरीवाल, जानिये अब कब होगी अगली सुनवाई

अभी तक की जानकारी के मुताबिक इस हादसे में आट लोग घायल हो गये। घायलों की संख्या बढ़ सकती है। घायलों को इलाज के लिये अस्पताल ले जाया जा रहा है।

राहत-बचाव कार्य जारी

हादसे की सूचना के बाद दमकल की 2 गाड़ियां और पुलिस की टीमे मौके पर पहुंच गई है। राहत और बचाव का कार्य जारी है।