Delhi Liquor Scam: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए केजरीवाल, जानिये अब कब होगी अगली सुनवाई

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज कोर्ट में पेश हुए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए। कथित शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) केजरीवाल के खिलाफ कोर्ट पहुंची थी। जिसके बाद अदालत ने दिल्ली सीएम को 17 फरवरी को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मामले में अगली सुनवाई अब 16 मार्च को होगी। केजरीवाल ने कोर्ट से कहा कि वह अगली बार व्यक्तिगत रूप से पेश होंगे। गौरतलब है कि ED अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला मामले में कई समन भेज चुकी हैं। लेकिन AAP मुखिया किसी में भी हाजिर नहीं हुए।  

यह भी पढ़ें | अरविंद केजरीवाल को आम आदमी पार्टी में फिर मिली ये बड़ी जिम्मेदारी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हुआ ये फैसला

यह भी पढ़ेंः मनीष सिसोदिया को बड़ी राहत, कोर्ट ने दिया ये आदेश 

बता दें, मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा पेश विश्वास मत प्रस्ताव पर आज दिल्ली विधानसभा में चर्चा होगी। आम आदमी पार्टी के मुखिया ने भाजपा पर सरकार गिराने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। 

यह भी पढ़ें | Lok Sabha Chunav: पंजाब को लेकर केजरीवाल का बड़ा ऐलान, जानिये क्या बोले AAP मुखिया










संबंधित समाचार