Pratapgarh: पान गुटखा और तंबाकू की कालाबाजारी शुरू, दोगुने दाम देने को तैयार ग्राहक

डीएन ब्यूरो

एक बार फिर से लॉकडाउन बढ़ने की खबरों से पान गुटखा और तंबाकू विक्रेताओं की चांदी ही चांदी हो रही है। बिना किसी डर के धड़ल्ले से पान गुटखा और तंबाकू की कालाबाजारी शुरू हो गई है। पढ़ें पूरी खबर..

पान गुटखा और तंबाकू की दुकान पर जमा लोग
पान गुटखा और तंबाकू की दुकान पर जमा लोग


प्रतापगढ़ः देश में फैले कोरोना वायरस के कारण सरकार ने लाकडाउन  लगाया है, जिसमें सरकार ने लोगों को कुछ छूट भी दी है, लेकिन अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लगातार अहफवाहे भी बाजार में दौड़ रही हैं। जिसमें लोगों का कहना है कि बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए 15 जून से लॉकडाउन फिर से लागू कर दिया जाएगा, ऐसे में कई लोग गुटखा पान मसाले की दुकानों की ओर तेजी से दौड़ पड़े हैं। इसमें छोटे बड़े सभी व्यापारी ने इस मौके का फायदा उठाकर इनकी  कालाबाजारी करना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें: गिरती अर्थव्यवस्था की डोर अब अधिकारियों के हाथ, इन-इन जगहों पर होगी कटौती  

प्रदेश सरकार की ओर से लगाए गए अंतरराज्य सीमा पर सख्ती बढ़ाने के बाद से लॉकडाउन बढ़ने की अफवाह से जिले भर में अफरा-तफरी मचा दी है। फिर से लॉकडाउन शुरू होने के कारण पान, मसालों की दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने कोरोना वायरस तक की परवाह नहीं की और बिना मास्क  के भीड़ में उमड़ पड़ी।

यह भी पढ़ें: राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के मकानों की नीलामी शुरू, जानें क्या है नीलामी का समय और आखिरी तारीख 

गुटखा ओर तम्बाकू  बेचने वालों ने इसका पूरा फायदा उठाया कुछ देर बाद ही गुटखा तंबाकू की बिक्री दुगने दामो पर शुरू हो गई। इस दौरान सोशल मीडिया की धज्जियां उड़ती साफ नजर आई। लोगों की भीड़ देख लग रहा है लोगों को जैसे कोरोना से किसी चीज का डर ही नहीं है।










संबंधित समाचार