‘जम्मू-कश्मीर के विकास के बाद विफल हो जाएंगी पाकिस्तान की योजनाएं’

डीएन ब्यूरो

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर का विकास सुनिश्चित होने पर इस प्रांत में अशांति फैलाने की पाकिस्तान की योजनाएं विफल हो जाएंगी।

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर


वाशिंगटन: विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर का विकास सुनिश्चित होने पर इस प्रांत में अशांति फैलाने की पाकिस्तान की योजनाएं विफल हो जाएंगी।

यह भी पढ़ें: Pakistani Media का इमरान की पत्नी को लेकर सनसनीखेज खुलासा, नहीं दिखता शीशे में चेहरा

यह भी पढ़ें | Jammu and Kashmir: एलओसी पर भारतीय जवानों ने पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया

डॉ. जयशंकर ने बुधवार को यहां कहा कि जम्मू-कश्मीर के कुछ लोगों और सीमा पार के ‘निहित स्वार्थों’ के कारण मोदी सरकार की नयी पहले के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रियाएं हुई है।

यह भी पढ़ें: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान के विदेश मंत्रियों से कि मुलाकात

यह भी पढ़ें | इमरान की फर्जी टिप्पणी को लेकर भारत ने लगायी फटकार

उन्होंने कहा, “जो प्रतिक्रियाएं हुई हैं, वह 70 साल से अधिक समय के निहित स्वार्थ के कारण हुई हैं। यह स्थानीय और सीमा पार के निहित स्वार्थ हैं, लेकिन हम जम्मू-कश्मीर के विकास का प्रबंध कर रहे हैं। आप जानते हैं कि पाकिस्तान ने पिछले 70 सालों से इसे बर्बाद करने की योजनाएं बनायी हैं।” (वार्ता)










संबंधित समाचार