‘जम्मू-कश्मीर के विकास के बाद विफल हो जाएंगी पाकिस्तान की योजनाएं’

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर का विकास सुनिश्चित होने पर इस प्रांत में अशांति फैलाने की पाकिस्तान की योजनाएं विफल हो जाएंगी।

Updated : 2 October 2019, 12:21 PM IST
google-preferred

वाशिंगटन: विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर का विकास सुनिश्चित होने पर इस प्रांत में अशांति फैलाने की पाकिस्तान की योजनाएं विफल हो जाएंगी।

यह भी पढ़ें: Pakistani Media का इमरान की पत्नी को लेकर सनसनीखेज खुलासा, नहीं दिखता शीशे में चेहरा

डॉ. जयशंकर ने बुधवार को यहां कहा कि जम्मू-कश्मीर के कुछ लोगों और सीमा पार के ‘निहित स्वार्थों’ के कारण मोदी सरकार की नयी पहले के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रियाएं हुई है।

यह भी पढ़ें: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान के विदेश मंत्रियों से कि मुलाकात

उन्होंने कहा, “जो प्रतिक्रियाएं हुई हैं, वह 70 साल से अधिक समय के निहित स्वार्थ के कारण हुई हैं। यह स्थानीय और सीमा पार के निहित स्वार्थ हैं, लेकिन हम जम्मू-कश्मीर के विकास का प्रबंध कर रहे हैं। आप जानते हैं कि पाकिस्तान ने पिछले 70 सालों से इसे बर्बाद करने की योजनाएं बनायी हैं।” (वार्ता)

Published : 
  • 2 October 2019, 12:21 PM IST

Advertisement
Advertisement