Pakistan: राजनीतिक दल के सम्मेलन में बड़ा धमाका, 39 लोगों की मौत, 150 घायल, जानें ताजा अपडेट

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक इस्लामी राजनीतिक दल के एक सम्मेलन में रविवार को हुए विस्फोट में कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी मीडिया की एक खबर से मिली। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 30 July 2023, 6:47 PM IST
google-preferred

पेशावर: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक इस्लामी राजनीतिक दल के एक सम्मेलन में रविवार को हुए विस्फोट में कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई, जबकि 150 से अधिक घायल हो गए। यह जानकारी मीडिया की एक खबर से मिली।

‘जियो न्यूज’ ने पुलिस के हवाले से बताया कि यह विस्फोट बाजौर के खार में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) के कार्यकर्ता सम्मेलन में हुआ।

पुलिस ने कहा कि इस विस्फोट में 30 से अधिक लोग घायल हो गए और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कानून लागू करने वाली एजेंसियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।

‘रेस्क्यू 1122’ के प्रवक्ता बिलाल फैजी ने ‘डॉन’ समाचार पत्र को बताया कि पांच एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।

Published : 
  • 30 July 2023, 6:47 PM IST

Advertisement
Advertisement