बलूचिस्‍तान में पहचान पत्र जांच के बहाने बस से उतारकर 14 यात्रियों को गोली मारी

डीएन ब्यूरो

हमलावरों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। हमला करने वालों की संख्‍या 15 से 20 बताई जा रही है। बस कराची से ग्‍वादर जा रही थी।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


इस्‍लामाबाद: पाकिस्‍तान के बलूचिस्तान प्रांत में 15 से 20 हमलावरों ने एक बस में सवार 14 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वहीं हमलावरों के चंगुल से छुटकर भागकर दो लोगों ने किसी तरह जान बचााई। अभी तक हमले की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। हमलावरों का भी कुछ पता नहीं चल पाया है। यात्रियों से भरी बस कराची से ग्वादर जा रही थी।

पाकिस्तान के क्वेटा में धमाका, 16 की मौत..कई जख्मी

गुरुवार को बलूचिस्‍तान में एक राजमार्ग पर बस सवार 14 यात्रियों की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्‍या कर दी। हालांकि दो यात्री भागने में कामयाब रहे और पास के ही एक चेकपोस्‍ट पर पहुंच गए।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय में लगी भीषण आग.. इमरान खान भी इस वक्त बिल्डिंग में थे मौजूद

जानकारी के मुताबिक उन अज्ञात हमलावरों ने सेना की वर्दी पहन रखी थी। हमलावरों ने मकरान कोस्टल हाईवे पर कराची और ग्वादर के बीच यात्रा करने वाली पांच छह बसों को रोका था। उन्‍होंने पहचान पत्र की जांच के बहाने बसों से 16 यात्रियों को नीचे उतारा था। 14 को गोली मार दी। 

अमेरिकी संसद में प्रस्‍ताव पेश, तबाह किए जाए पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकाने

अभी तक हत्या और यात्रियों की पहचान पता करने के पीछे हमलावरों का क्या मकसद था, इसका पता नहीं चल पाया है।

पाकिस्‍तान के सिंध से एक और नाबालिग हिन्‍दू लड़की अगवा, जबरन धर्मांतरण

गौरतलब है कि बीते दिनों की पाकिस्‍तान के क्‍वेटा में हजारा समुदाय को निशाना बनाकर आतंकी हमला किया गया था। इसमें 20 लोगों की मौत हुई थी।










संबंधित समाचार