पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय में लगी भीषण आग.. इमरान खान भी इस वक्त बिल्डिंग में थे मौजूद

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के ऑफिस में भीषण आग लग गई। इमरान खान के ऑफिस के छठवें मंजिले में आग लगी है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 April 2019, 4:07 PM IST
google-preferred

इस्‍लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के ऑफिस में भीषण आग लग गई। इमरान खान के ऑफिस के छठवें मंजिले में आग लगी है। बताया जा रहा है कि जिस समय यह दुर्घटना हुई, उस समय इमरान भी प्रधानमंत्री कार्यालय में मौजूद थे और पांचवीं मंजिल पर अधिकारियों के साथ किसी मीटिंग में व्यस्त थे।

आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते आग की लपटों ने छठें मंजिल को भी अपनी जद में ले लिया। घटना की सूचना के बाद पीएमओ कार्यालय में बचाव कार्य जारी है और लोगों को सुरक्षित रुप से बाहर निकाला जा रहा है। 

 

अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। साथ ही यह भी जानकारी नहीं मिल सकी है इस आग से कितना नुकसान हुआ है। 

Published :