Pak PM: इमरान खान के विमान की न्यूयॉर्क में आपात लैंडिंग

संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में भाग लेने के बाद अमेरिका यात्रा से स्वदेश लौट रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के विमान को तकनीकी खराबी आने के कारण शनिवार को यहां वापस आपात लैंडिंग करानी पड़ी।

Updated : 28 September 2019, 2:20 PM IST
google-preferred

न्यूयॉर्क: संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में भाग लेने के बाद अमेरिका यात्रा से स्वदेश लौट रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के विमान को तकनीकी खराबी आने के कारण शनिवार को यहां वापस आपात लैंडिंग करानी पड़ी।

यह भी पढ़ें: International News- पाकिस्तान राष्ट्रीय एसेंबली के उपाध्यक्ष का चुनाव रद्द

बताया जा रहा है कि Pak PM के विमान में आयी तकनीकी खराबी को दुरूस्त किया जा रहा है। जीयो न्यूज के मुताबिक पाक पीएम को अब पूरा दिन न्यूयॉर्क में रहना पड़ेगा तथा तकनीकी खामी के दुरूस्त होने के बाद ही वह उड़ान भर सकेंगे।

यह भी पढ़ें: संरा यूएई जापान ने की पाकिस्तान भूकंप पीड़ितों की मदद की पेशकश

अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि तकनीकी खराबी को कबतक दुरूस्त किया जा सकेगा।गौरतलब है कि प्रधानमंत्री इमरान खान संयुक्त राष्ट्र महासभा की शुक्रवार को आयोजित बैठक मेें भाग लेने आये थे। उन्होंने महासभा की बैठक से इतर विभिन्न राष्ट्र प्रमुखों एवं नेताओं से भी मुलाकात की थी।  (वार्ता)