फरेंदा के स्कूल में हो रहा आर्केस्ट्रा डांस, वीडियो हुआ वायरल
फरेंदा के ग्राम पंचायत रामनगर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय रामनगर में लक्ष्मी पूजा के दौरान चार दिवसीय रंगारंग कार्यक्रम में आर्केस्ट्रा पार्टी द्वारा डांस का आयोजन किया गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: विकास खंड फरेंदा के ग्राम पंचायत रामनगर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय रामनगर में लक्ष्मी पूजा के दौरान चार दिवसीय रंगारंग कार्यक्रम में आर्केस्ट्रा पार्टी द्वारा डांस का आयोजन किया गया। इसे लेकर ग्राम के संभ्रांत लोगों में काफी क्षोभ व्याप्त है।
जानें पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, रिद्धि-सिद्धि के अधिष्ठात्री देवी लक्ष्मी पूजा के दौरान विद्या के अधिष्ठात्री देवी सरस्वती के मंदिर में चला चार दिवसीय आर्केस्ट्रा का लोगों ने खूब आनंद लिया। जहां एक तरफ सरकार ग्राम पंचायतों के विद्यालयों में शादी विवाह जैसा अनुष्ठान प्रतिबंधित कर दिया। वहीं, फरेंदा विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामनगर के बनस्पति जूनियर हाई स्कूल कैंपस में हो रहे लक्ष्मी पूजा के दौरान चार दिवसीय आर्केस्ट्रा कार्यक्रम कैसे हुआ। इसको लेकर लोगों में रोष व्याप्त है।
यह भी पढ़ें |
चौक थाना क्षेत्र में मिला अज्ञात का शव, पहचान में जुटी पुलिस
सूत्रों की मानें तो सब साहब के रहमो करम पर हो रहा है। गांव में शादी विवाह पर विद्यालय परिसर के गेट नहीं खुलते हैं। विद्या की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती के विद्या मंदिर में चार दिवसीय रंगारंग कार्यक्रम का मंचन हुआ और विभाग को भनक तक नहीं लगी या साहब के रहमों करम पर हुआ, यह तो विभाग ही बतायेगा।
शिक्षा विभाग अधिकारी ने किया था मना
कुछ दिन पूर्व फरेंदा के एक विद्यालय में एक गरीब परिवार के लड़की की शादी का रस्म पूरा करने के लिए विभाग के पास प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचे। पिता को शिक्षा विभाग अधिकारी ने मना कर दिया। बताया गया मांगलिक कार्य आदि नहीं होगा, ऊपर का आदेश है। परंतु हैरत की बात यह है कि इस कार्यक्रम के लिए किसका आदेश लिया गया था।
यह भी पढ़ें |
कोल्हुई में युवक ऑटो सहित 48 घंटों से लापता, परिजन परेशान
बोले खंड शिक्षा अधिकारी
इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी सुदामा भारती ने बताया कि जानकारी हुई है और जांच की जा रही है।