4102 टेक्नेशियन पदों के लिए उत्‍तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लि. ने जारी की सूचना

ग्रुप-सी में टेक्निशियन के 4102 पदों के लिए सूचना जारी की गई है। आवेदन उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) द्वारा मांगे गए हैं।

Updated : 12 March 2019, 6:19 PM IST
google-preferred

नई दिल्‍ली: नौकरी चाहिए तो मौका है उत्तर पदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) से जुड़ने का। यूपीपीसीएल ने  4102 रिक्‍त पदों की सूचना जारी की है। यह भर्ती ग्रुप-सी में टेक्निशियन के लेवल पर होगी। इच्‍छुक उम्‍मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा मई के दूसरे सप्ताह में परीक्षा हो सकती है। 

कैसे और कहां करे आवेदन

योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 1 अप्रैल 2019 से www.uppcl.org पर जाकर कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल 2019 है। वहीं ऑनलाइन आवेदन शुल्क 2 अप्रैल से 1 मई 2019  तक कर सकते हैं। 

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली में सीनियर रेजिडेंट पदों के लिए निकली है भर्तियां, ये है आवेदन की आखिरी तारीख..

कौन होंगे इन पदों के लिए योग्य

इच्‍छुक उम्मीदवार को विज्ञान और गणित विषय के साथ 10वीं उत्‍तीर्ण या समकक्ष परीक्षा उत्‍तीर्ण किए होना चाहिए। इसके साथ ही वायरमैन, इलेक्‍ट्रेशियन, लाइनमैन इलेक्ट्रिकल के साथ साथ कंप्‍यूटर का भी सामान्‍य ज्ञान होना चाहिए। 

पदों का विवरण - विज्ञापन संख्या- 02/VSA/2019/ Technician (Line)
ऑनलाइन आवेदन की तारीख - 1 अप्रैल 2019 से से 30 अप्रैल 2019।
पदों की संख्‍या - टेक्निशियन (लाइन) 4102 पद।
आयु सीमा - 1 जनवरी 2019 को 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
वेतनमान – मैट्रिक लेवल-4 का 27200-86100 रुपया। 
चयन प्रक्रिया का आाधार - कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) रिटेन टेस्ट के आधार पर होगा।

Published : 
  • 12 March 2019, 6:19 PM IST

Advertisement
Advertisement