हिंदी
आये दिन नये- नये स्कैम मार्केट आते रहते हैं। ऑनलाइन पार्सल को भी लेकर बड़ा स्कैम हो रहा है। इससे बचने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
नई दिल्ली: आजकल ऑनलाइन चीजें मंगवाना काफी ज्यादा आसान है। मोबाइल पर चंद क्लिक के बाद आपका ऑर्डर प्लेस हो जाता है और अगले ही दिन आपके पास आपका ऑर्डर आ जाता है। हालांकि ये चीजें दिखने में जितनी ज्यादा आसान लगती है कभी-कभी उतनी ही नुकसान वाली भी होती हैं। दरअसल, इनके पीछे स्कैम भी उतना ही तगड़ा होता है। ऐसा ही एक किस्सा इन दिनों सामने आया है। जहां दिखाया गया है कि कैसे डिलीवरी बॉय आपके साथ खेल करते हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, डिलीवरी एजेंट ग्राहकों को ठगने का काम करते हैं और उनसे प्रीपेड पार्सल के दोबारा पैसे मांगते हैं। यहां गनीमत की बात ये रही कि ग्राहक ने फौरन उसके स्कैम को उजागर कर दिया और जब उसकी चोरी पकड़ी गई।
वह शख्स अपनी कहानी को शेयर करते हुए कहा कि मेरे घर पर एक डिलीवरी बॉय आता है और एक पैकेट देने के बाद मुझसे पैसों की डिमांड करता है। इस दौरान मेरी नजर पैकेट पर बोल्ड लेटर्स में लिखे प्रीपेड पर पड़ती है। जिस पर मैं कहता हूं इसकी पेमेंट हो चुकी है।
इसके बाद डिलीवरी बॉय ने मुझ पर पेमेंट के लिए दबाव बनाया और काफी देर तक बहस करने के बाद डिलीवरी बॉय ने अचानक कहा कि ठीक है चलेगा मत करो आप मैं अपने बॉस से बात करूंगा और वो वहां से बड़बड़ाता हुआ चला जाता है।
इस कहानी को जानने के बाद लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं कि कंपनियों को ऐसे डिलीवरी बॉय पर कार्रवाई करनी चाहिए।