Chandauli News: बेटी के घर नहीं पहुंच पाया पिता, हुई दर्दनाक मौत

यूपी के चंदौली में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये पूरी रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 September 2024, 12:50 PM IST
google-preferred

चंदौली: जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के मझवार रेलवे स्टेशन (Majhwar Railway Station) पर ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इस घटवा के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक बिहार राज्य के कैमूर जिला अंतर्गत रामगढ़ के रहने वाले 53 वर्षीय उमाशंकर ठाकुर (Umashankar Thakur) बीती रात ट्रेन से उतरकर सदर कोतवाली के खगवल गांव (Khagwal Village) स्थित अपनी बेटी के ससुराल जा रहे थे। 

बेटी के ससुराल में कोहराम 
मझवार रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म पर उतरकर वह रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। इस दौरान उमाशंकर ठाकुर तेज रफ्तार ट्रेन (Train) की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी (GRP) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की खबर लगते ही बेटी के ससुराल सहित मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।