सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती पर महराजगंज में हवन पूजन

डीएन संवाददाता

महराजगंज में समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गयी। इस मौके पर रक्तदान शिविर समेत कई तरह के कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हवन-पूजन करते पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल और अन्य
हवन-पूजन करते पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल और अन्य


महराजगंज: समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के संस्थापक, उत्तर प्रदेश के तीन बार के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गयी। इस मौके पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और सिसवा विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे सुशील कुमार टिबड़ेवाल द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ सपा कार्यालय पर विधिवत हवन एवं शांति पाठ किया गया।

शांति पाठ और हवन में शामिल सपा नेता व कार्यकर्ता

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव के नेतृत्व मे समाजवादी पार्टी के नेताओ ने हॉस्पिटल में मरीजों को फ़ल वितरण किया।

सपाइयों ने किया दान

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष प्रणय गौतम, जिला कार्यसमिति के सदस्य प्रवीण सिंह, सदर विधान सभा के सचिव जोखन यादव द्वारा जिला अस्पताल मे रक्तदान भी किया गया।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: अखिलेश यादव के जन्मदिन पर सपाइयों ने केक काटकर मनाया जश्न, किया रक्तदान, अखिलेश को दोबारा CM बनाने का संकल्प

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक इस अवसर पर जिला कार्यालय पर एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव ने कहा कि मुलायम सिंह यादव एक जन नेता थे।

उन्होंने कहा कि नेताजी हमेशा गरीब, किसान, नौजवान और महिलाओ के हक की लड़ाई लड़ते थे। नेताजी ने प्रदेश मे पहली बार पंचायती राज व्यवस्था लगू करके पिछड़े दलितों महिलाओं को प्रधान बीडीसी और पंचायत के सर्वोच्च पद पर आसीन कराया।

मुलायम सिंह यादव की जयंती पर प्रवीण सिंह सहित तमाम लोगों ने किया रक्तदान 

इस मौके पर आयोजित गोष्ठी में सपा नेताओं ने कहा कि नेताजी ने डॉक्टर लोहिया के विचारों पर चलाते हुए समाज के लिए गरीबो के लिए अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं को चलाये।

उन्होंने आगे कहा कि आज का दिन हमे उनके बताये गये रास्ते पर चलने का प्रेरणा देता है। उन्होंने समाजवादी साथियों से अनुरोध किया कि 2027 मे सरकार बनाने का संकल्प लेने का दिवस है।

यह भी पढ़ें | अखिलेश यादव को भारी मतों से जीताने के लिये पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल ने झोंकी ताकत

कई ने किया रक्तदान 

इस दौरान समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश यादव, बाबा वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रवण पटेल, वरिष्ठ नेता निर्मेश मंगल, डॉक्टर एसएस पटेल, जिला उपाध्यक्ष प्रणय गौतम, अमरनाथ यादव, जिला कोषाध्यक्ष अतुल पटेल, राहुल शर्मा, राजाराम भारती, रामसूरज यादव ने भी सम्बोधित किया।

इस अवसर पर पनियरा के विधान सभा अध्यक्ष अर्जुन यादव, सदर अध्यक्ष  नौशाद आलम, जिला महासचिव समसुद्दीन अली सिद्दीकी, युवजन सभा के जिलाध्यक्ष अमरजीत साहनी, छात्र सभा के अध्यक्ष यज्ञ दत्त पासवान, विजय यादव, हीरालाल जख्मी, विधान सभा सचिव जोखन यादव, अमित यादव, कैलाश प्रजापति, संजय यादव, बाबर अहमद अब्बासी साहित कई कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।










संबंधित समाचार