उत्तर प्रदेशः श्री गणेश जी के जन्मोत्सव पर निर्जला व्रत रहकर महिलाएं करेंगी पुत्र दीर्घायु की कामना

मंगलवार को पुत्र के दीर्घायु के लिए महिलाएं निर्जला व्रत रहकर भगवान श्री गणेश की पूजा करेंगी और रात को 8:22 बजे चन्द्रोदय के बाद अघ्र्य अर्पित करेंगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 January 2023, 8:39 PM IST
google-preferred

महराजगंजः माघ मास कृष्ण पक्ष की संकष्टी चतुर्थी तिथि। महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रहकर पुत्र दीर्घायु के लिए श्री गणेश जी की पूजा आराधना करेंगी।

मंगलवार को चन्द्रोदय 8 बजकर 22 मिनट पर होगा। महिलाएं चन्द्रमा को अघ्र्य देंगी और भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा कर सुखमय जीवन की कामना करेंगी।

पंडित उदयराज मिश्र के अनुसार संकष्टी चतुर्थी के दिन ही भगवान श्री गणेश का जन्म हुआ था। इस दिन महिलाओं को बिना कुछ खाए-पिए व्रत रहने का विधान है। इस दिन श्री गणेश, भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना करने से उन्हें सौभाग्य की प्राप्त होती है।