#ChhathPuja2020: संतानोत्पत्ति और दीर्घायु के लिए होती है छठ पूजा
देश भर में धूमधाम से छठ पूजा आयोजित की जा रही है। मान्यता के मुताबिक छठ माता को बच्चों की रक्षा करने वाली देवी माना जाता है। इस व्रत को करने से संतान को लंबी आयु का वरदान मिलता है। पढिये, छठ पूजा पर डाइनामाइट न्यूज के लिये बी. के. द्विवेदी का यह स्पेशल आलेख