तमिलनाडु तट पर हुए तेल रिसाव को काबू किया गया, पाइपलाइन बंद करने की मांग पर अड़े मछुआरे

डीएन ब्यूरो

नागपट्टनम जिले के नागौरपट्टीनाचेरी तट पर एक रिफाइनरी की पाइपलाइन से हुए तेल रिसाव पर काबू पा लिया गया है और इस मुद्दे का स्थायी समाधान सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नागपट्टनम: नागपट्टनम जिले के नागौरपट्टीनाचेरी तट पर एक रिफाइनरी की पाइपलाइन से हुए तेल रिसाव पर काबू पा लिया गया है और इस मुद्दे का स्थायी समाधान सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

हालांकि शुक्रवार सुबह रिसाव का पता लगाने वाले मछुआरो का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। वे अधिकारियों से पानी के नीचे स्थित कच्चे तेल की इस पाइपलाइन को हटाने की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें | भाकपा (माले) लिबरेशन ने की तमिलनाडु के राज्यपाल के पद से हटाये जाने की मांग

चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (सीपीसीएल) की कावेरी बेसिन रिफाइनरी की पाइपलाइन में रिसाव संभवत: बृहस्पतिवार की रात को हुआ होगा। रिसाव का कारण डेढ़ महीने में एक बार कराईकल बंदरगाह तक कच्चे तेल की ढुलाई के लिए इस्तेमाल की जाने वाली पुरानी पाइपलाइन का क्षतिग्रस्त होना हो सकता है।

नागपट्टनम के जिलाधिकारी ए. अरुण थंबुराज ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा, 'हालांकि शुक्रवार को पाइपलाइन में रिसाव की सूचना मिली थी, लेकिन उच्च ज्वार के कारण अधिकारी तुरंत इसपर काबू नहीं पा सके। तेल रिसाव को रोकने और तट को साफ करने का काम शुरू किया गया।'

यह भी पढ़ें | TN Tamil Nadu 12th Result 2021: तमिलनाडु बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित, जानिए कैसे करें चेक

जिलाधिकारी के आदेश के बाद सीपीसीएल, तटरक्षक बल, पुलिस और दमकल एवं बचाव सेवा के अधिकारियों ने चौबीस घंटे काम किया और आज तड़के रिसाव पर काबू पा लिया गया।










संबंधित समाचार