Odisha News: सरकारी स्कूल के हॉस्टल में 10वीं कक्षा की छात्रा ने बच्चे को दिया जन्म

ओडिशा के मलकानगिरी जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिले के एक सरकारी आवासीय स्कूल के हॉस्टल में 10वीं कक्षा की एक छात्रा ने एक बच्चे को जन्म दिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 25 February 2025, 4:43 PM IST
google-preferred

ओडिशा: ओडिशा के मलकानगिरी जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिले के एक सरकारी आवासीय स्कूल के हॉस्टल में 10वीं कक्षा की एक छात्रा ने एक बच्चे को जन्म दिया है। बच्चे को जन्म देने के बाद मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास और अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से संचालित स्कूल के प्रधानाध्यापक ने कहा कि कन्या छात्रावास में पुरुषों का प्रवेश वर्जित है। हमें नहीं पता कि छात्रा कैसे गर्भवती हुई।

स्वास्थ्य कर्मियों को हॉस्टल में रहने वाली सभी छात्राओं की साप्ताहिक जांच करनी होती है। 

अधिकारियों के मुताबिक, छात्रा और उसके बच्चे को चित्रकोंडा के उप-मंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें मलकानगिरी जिला मुख्यालय अस्पताल रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि छात्रा और उसका बच्चा दोनों की हालत स्थिर है।

छात्रा के माता-पिता ने स्कूल प्रशासन से जानना चाहा कि प्रसव पीड़ा शुरू होने तक उसके गर्भवती होने की बात कैसे छिपी रही।

जिला कल्याण अधिकारी श्रीनिवास आचार्य ने कहा कि छात्रा संभवत: छुट्टियों में घर जाने के दौरान गर्भवती हो गई होगी। उ

न्होंने बताया कि मामले की विभागीय जांच शुरू कर दी गई है और पुलिस ने छात्रा को गर्भवती करने के संदेह में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। 

 

Published : 
  • 25 February 2025, 4:43 PM IST

Advertisement
Advertisement