Odisha:न्यायमूर्ति सुभासिस तलपात्रा ने उड़ीसा उच्च न्यायालय के दो न्यायाधीश को शपथ दिलाई।
न्यायमूर्ति शिव शंकर मिश्रा और न्यायमूर्ति आनंद चंद्र बेहेरा को मुख्य न्यायाधीश सुभाशीष तलपात्रा ने उड़ीसा उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के तौर पर शपथ दिलाई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
कटक: न्यायमूर्ति शिव शंकर मिश्रा और न्यायमूर्ति आनंद चंद्र बेहेरा को मुख्य न्यायाधीश सुभाशीष तलपात्रा ने उड़ीसा उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के तौर पर शपथ दिलाई।
इसके साथ ही उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है जहां न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या 33 है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हालांकि, बुधवार को न्यायमूर्ति विश्वनाथ रथ और तीन अक्टूबर को मुख्य न्यायाधीश के सेवानिवृत्त होने के बाद उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या घटकर फिर से 20 रह जाएगी।
यह भी पढ़ें |
उड़ीसा उच्च न्यायालय ने बीजद सांसद अनुभव मोहंती के पत्नी से तलाक को मंजूरी दी
केंद्र ने दो सितंबर को अधिवक्ता मिश्रा और वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी बेहेरा को उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के तौर पर नियुक्त करने के संबंध में अधिसूचना जारी की थी।
प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति एस. के. कौल और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना वाले उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने 17 अगस्त को उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के तौर पर मिश्रा और बेहेरा के नामों की सिफारिश की थी।
मिश्रा ने अपना करियर 1991 में शुरू किया और दीवानी, फौजदारी तथा सेवा कानून में विशेषज्ञता हासिल की जबकि बेहेरा ने वर्षों तक न्यायिक अधिकारी के रूप में कार्य किया।
यह भी पढ़ें |
जस्टिस गंगापुरवाला ने मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में ली शपथ, जानिये उनके बारे में
मिश्रा उच्चतम न्यायालय में ‘एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड’ थे और ओडिशा सरकार का प्रतिनिधित्व करते थे।