दिल्ली की ‘दमघोंटू फिजा’ में सोमवार से ऑड-ईवन लागू
खतरनाक स्तर के वायु प्रदूषण की गिरफ्त में ‘छटपटाती’ राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह आठ बजे से सम-विषम योजना लागू हो गई और इस दौरान सड़कों पर वाहनों की संख्या कम देखी गयी।

नई दिल्ली: खतरनाक स्तर के वायु प्रदूषण की गिरफ्त में ‘छटपटाती’ राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह आठ बजे से सम-विषम योजना लागू हो गई और इस दौरान सड़कों पर वाहनों की संख्या कम देखी गयी।
यह भी पढ़ें: तीस हजारी झड़प में घायल वकीलों से मिले केजरीवाल
Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia, leaves for his office on a bicycle, from his residence in Delhi. #OddEven pic.twitter.com/GO8gNihf11
— ANI (@ANI) November 4, 2019
यह भी पढ़ेंः दिल्ली मेट्रो ने सामान के साथ सफर करने वालों के लिए बदले नियम
दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया वायु प्रदूषण के प्रति जागरुकता का मिसाल पेश करते हुए साइकिल से दफ्तार पहुंचे। (वार्ता)