Corona in UP: यूपी में कोरोना के कारण 24 घंटे में बढ़ी मौत की संख्या, जानें चिंताजनक आकड़ें

डीएन ब्यूरो

चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस ने इस समय भारत को भी अपनी चपेट में ले लिया है। भारत में कोरोना मरीजों कि संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। उत्तर प्रदेश में भी पिछले 24 घंटे में कोरोना मरीजों के नए मामले सामने आए हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों के ताजा आंकड़े..

यूपी में कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी (फाइल फोटो)
यूपी में कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी (फाइल फोटो)


लखनऊः कोरोना के मामले भारत में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में भी पिछले 24 घंटे में ताजा मामले सामने आए हैं।  24 घंटे में उत्तर प्रदेश में चार लोगों की मौत हो गई जबकि सोमवार को एक दिन में सर्वाधिक 151 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

यह भी पढ़ेंः हालातों से मजबूर बेटा ठेले पर मां को लेकर निकला अस्पताल.. 

यह भी पढ़ें | Lockdown in UP: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश में फिर बढ़ा लॉकडाउन,17 मई तक रहेंगी पाबंदियां

पूरे उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2634 कोविड-19 के टेस्ट किए गए, जिसमें 110 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। पहली बार उत्तर प्रदेश में 1 दिन में मरीजों का आंकड़ा 100 के पार हुआ। मुरादाबाद में सोमवार शाम एक 49 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु हो गयी वहीं सोमवार को ही कानपुर में मृत एक 43 वर्षीय मरीज की जांच रिपोर्ट पाजीटिव पाई गई है। इससे पहले बस्ती, मेरठ, आगरा, वाराणसी और बुलंदशहर में एक एक मरीज की कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु हो चुकी है।

यह भी पढ़ेंः लॉकडाउन तोड़ बेवजह बिना मास्क घुम रहे थे लोग, पुलिस ने करवाया ये काम..

यह भी पढ़ें | Lockdown in UP: उत्तर प्रदेश में फिर बढ़ाया गया लॉकडाउन, जानिए अब कितने दिन रहेगी पाबंदियां

वहीं, महाराष्ट्र में पिछले 12 घंटे के अंदर 121 नए केस आए हैं। अब यहां मरीजों का आंकड़ा 2455 हो गया है। बता दें कि देश में बढ़ते कोरोना के आंकड़ों के कारण अब 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। जिसके साथ ही ट्रेन और बसें भी तीन मई तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं।










संबंधित समाचार