Nuh Violence: हिंसा के बाद से नूंह से पुलिस अधिकारियों का तबादला जारी, एक और अफसर का ट्रांसफर

हरियाणा सरकार ने उपाधीक्षक स्तर के एक पुलिस अधिकारी को नूंह से स्थानांतरित करने का आदेश जारी किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 8 August 2023, 4:40 PM IST
google-preferred

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने उपाधीक्षक स्तर के एक पुलिस अधिकारी को नूंह से स्थानांतरित करने का आदेश जारी किया है।

सोमवार को जारी आदेश के अनुसार, पुलिस उपाधीक्षक (नूंह) जय प्रकाश का तबादला कर दिया गया है। वह पंचकूला में पुलिस उपाधीक्षक (पुलिस मुख्यालय) का पद संभालेंगे।

भिवानी जिले के पुलिस उपाधीक्षक (सिवनी) मुकेश कुमार प्रकाश की जगह नूंह में कार्यभार संभालेंगे।

इससे पहले पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला और उपायुक्त प्रशांत पंवार का नूंह से तबादला किया गया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जिले में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के समय सिंगला अवकाश पर थे। नूंह में विश्व हिंदू परिषद की एक यात्रा को रोके जाने की कोशिश करने के बाद भड़की हिंसा गुरुग्राम और अन्य स्थानों पर भी फैल गई, जिससे दो होम गार्ड और एक मौलवी समेत छह लोगों की मौत हो गई।

सिंगला को पुलिस अधीक्षक (भिवानी) नियुक्त किया गया है।

सरकार द्वारा तीन अगस्त को जारी एक आदेश के अनुसार, सिंगला की अनुपस्थिति में अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे नरेंद्र बिजारनिया ने नूंह के नए पुलिस अधीक्षक के रूप में पदभार संभाला। पंवार के स्थानांतरण के बाद धीरेंद्र खड़गटा को नूंह में उनके स्थान पर नियुक्त किया गया।

Published : 
  • 8 August 2023, 4:40 PM IST

Advertisement
Advertisement