एनटीपीसी का भारतीय सेना के साथ हुआ इस विषय पर करार, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक एनटीपीसी लिमिटेड की इकाई एनटीपीसी रिन्यूअबल एनर्जी लिमिटेड (एनटीपीसी आरईएल) ने भारतीय सेना के साथ एक समझौता किया है जिसके तहत वह सशस्त्र बलों के प्रतिष्ठानों में हरित हाइड्रोजन परियोजनाएं लगाएगी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 March 2023, 7:13 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक एनटीपीसी लिमिटेड की इकाई एनटीपीसी रिन्यूअबल एनर्जी लिमिटेड (एनटीपीसी आरईएल) ने भारतीय सेना के साथ एक समझौता किया है जिसके तहत वह सशस्त्र बलों के प्रतिष्ठानों में हरित हाइड्रोजन परियोजनाएं लगाएगी।

एनटीपीसी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि सेना के साथ हुए समझौते के तहत बिजली आपूर्ति के लिए चरणबद्ध ढंग से हरित हाइड्रोजन परियोजनाओं की स्थापना की जाएगी। ये परियोजनाएं लगाने के लिए स्थलों की पहचान भी मिलकर की जाएगी।

बयान के मुताबिक, ‘‘एनटीपीसी आरईएल ने सैन्य प्रतिष्ठानों में निर्माण, स्वामित्व एवं परिचालन (बीओओ) के आधार पर हरित हाइड्रोजन परियोजनाएं लगाने के लिए भारतीय सेना के साथ एक समझौता किया है। इसका उद्देश्य जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता एवं जटिल लॉजिस्टिक को कम करना तथा कार्बन उत्सर्जन कम करने की दिशा में तेजी से बढ़ना है।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, एनटीपीसी के पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी एनटीपीसी आरईएल के पास फिलहाल 3.6 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता का पोर्टफोलियो है।