एनएसई ने ब्याज दर डेरिवेटिव अनुबंधों के कारोबार का समय बढ़ाया

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने ब्याज दर डेरिवेटिव अनुबंधों के लिए कारोबार का समय बढ़ाकर शाम पांच बजे तक करने का निर्णय लिया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 February 2023, 4:21 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने ब्याज दर डेरिवेटिव अनुबंधों के लिए कारोबार का समय बढ़ाकर शाम पांच बजे तक करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय बृहस्पतिवार से प्रभाव में आएगा।

मौजूदा समय में अनुबंधों पर सौदे सुबह नौ बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक किए जा सकते हैं।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने एक परिपत्र में कहा कि समय में बदलाव करने का उद्देश्य बाजार के समय के साथ मेल करना है।

उसने बताया कि वे ब्याज दर डेरिवेटिव अनुबंध जिनकी अवधि फरवरी, 2023 में पूरी होने वाली है, वे सौदों के लिए 23 फरवरी, 2023 को शाम पांच बजे तक उपलब्ध होंगे। हालांकि, अन्य ब्याज दर डेरिवेटिव अनुबंधों के लिए कारोबारी समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।