अब इस नए फीचर के साथ Google Pay यूजर्स कर सकेंगे बिना UPI के छोटे भुगतान, पढ़ें पूरी डिटेल

प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल के भुगतान ऐप गूगल पे ने अपने मंच पर यूपीआई लाइट फीचर पेश किया, जिससे छोटे डिजिटल भुगतान में आसानी होगी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 14 July 2023, 1:20 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल के भुगतान ऐप गूगल पे ने बृहस्पतिवार को अपने मंच पर यूपीआई लाइट फीचर पेश किया, जिससे छोटे डिजिटल भुगतान में आसानी होगी।

गूगल ने कहा कि यूपीआई लाइट से उपयोगकर्ता को तत्काल भुगतान के लिए एक दिन में 4,000 रुपये तक जमा करने की सुविधा मिलेगी। इसके तहत उपयोगकर्ता एक बार में अधिकतम 200 रुपये तक का भुगतान कर सकेगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) द्वारा डिजायन इस फीचर में छोटे भुगतान करने के लिए यूपीआई पिन डालने की जरूरत नहीं होती है।

गूगल के उत्पाद प्रबंधन के उपाध्यक्ष अंबरीश केंघे ने कहा कि अनुठी सुविधाएं देश में डिजिटल भुगतान की स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए जरूरी हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने यह फीचर सितंबर, 2022 में पेश किया था।

Published : 
  • 14 July 2023, 1:20 PM IST