मुफ्त से UPI पेमेंट सेवा, फिर भी Google Pay, PhonePe या Paytm जैसी कंपनियां कैसे कमाती हैं 5,000 करोड़ से ज्यादा?
अगर आपने कभी दुकान पर “PhonePe से ₹100 प्राप्त हुए” जैसी आवाज़ सुनी है, तो ये केवल एक सूचना नहीं, बल्कि एक कमाई का जरिया है। PhonePe, Paytm और अन्य डिजिटल पेमेंट कंपनियां इन वॉयस स्पीकर्स को दुकानदारों को किराए पर देती हैं। हर महीने दुकानदारों से लगभग ₹100 किराया वसूला जाता है।