Tech News: UPI ने लॉन्च किया अपना नया फीचर, जानें कैसे करेगा ये काम

फोन पे ने एक नया फीचर लॉन्च किया है। इससे पेमेंट करना और भी आसान होगा साथ ही इसमें और भी नये फीचर मिलने वाले हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 April 2025, 5:49 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: आज कल UPI अपने पेमेंट को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि लगातार इसमें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में फोन पे ने एक नया फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर में अपने यूपीआई अकाउंट से किसी भी दूसरे व्यक्ति यानी सेकेंडरी यूजर को पेमेंट करने की अनुमति देता है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, फोन पे ने एक नया फीचर ‘UPI Circle’ लॉन्च किया है, जिससे आप अपने परिवार या दोस्तों को अपने यूपीआई अकाउंट से पेमेंट करने का ऑप्शन मिलता है। भले ही उनके पास खुद का बैंक अकाउंट न हो। इसका फायदा आपको आसानी से फोन पे ऐप पर मिल जाएगा।

इस फीचर में सेकेंडरी यूजर आपके अकाउंट से एक लीमिटेड राशि तक पेमेंट कर सकते हैं। साथ ही इसमें दो डेलीगेशन हैं। पहले डेलीगेशन की मदद से सेकेंडरी यूजर को 15 हजार रुपए हर महीने तक और 5 हजार रुपए प्रति ट्रांजैक्शन तक पेमेंट करने की अनुमति होती है।

इसे इस्तेमाल करने का प्रॉसेस और सेक्योरिटी

  • आपको सबसे पहले PhonePe ऐप को ओपन करना होगा और फिर ‘UPI Circle’ के ऑप्शन को क्लिक करना होगा।
  • सेकेंडरी यूजर का यूपीआई आईडी दर्ज करें या QR कोड स्कैन करें।
  • इसके बाद डेलीगेशन का टाइप सलेक्ट करें।
  • सेकेंडरी यूजर को कंट्रोल भेजें और उनके एक्सेप्ट करने के बाद सेटअप पूरा करें।
  • सेकेंडरी यूजर को बायोमेट्रिक या पासकोड से ऑथेंटिकेशन करना होगा।
  • प्राइमरी यूजर एक समय में ज्यादा से ज्यादा 5 सेकेंडरी यूजर्स को जोड़ सकते हैं।
  •  इसमें हर ट्रांजैक्शन की जानकारी प्राइमरी यूजर को मिलेगी।

 

No related posts found.